36.4 C
Jalandhar
Monday, July 28, 2025
spot_img

Mankading: नॉन स्ट्राइकर रन आउट पर MCC ने साफ की स्थिति, कन्फ्यूजन दूर करने के लिए नियम में जोड़ी यह बात

Non striker Run out Law: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने मांकडिंग के जरिए गेंदबाज द्वारा नॉन स्ट्राइकर को रन आउट किए जाने के सम्बंध में नियमों की शब्दावली में कुछ बदलाव किया है.

MCC clears non striker run out Law after Adam Zampa Mankading incident in BBL Mankading: नॉन स्ट्राइकर रन आउट पर MCC ने साफ की स्थिति, कन्फ्यूजन दूर करने के लिए नियम में जोड़ी यह बात

बिग बैश लीग 2023

Cricket Laws: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने गुरूवार को नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज के रन आउट (Mankading) के मामले में स्थिति साफ की है. MCC ने एक बयान जारी कर बताया कि नियम में कुछ अस्पष्टता थी, जिसे लेकर कन्फ्यूजन होता था, अब इसे पूरी तरह स्पष्ट कर दिया गया है.

बिग बैश लीग में आस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा द्वारा मांडडिंग के एक वाकये के बाद MCC ने इससे जुड़े नियम में कुछ बात जोड़ी है. दरअसल, मेलबर्न स्टार्स के कप्तान एडम जम्पा ने दोहफ्ते पहले मेलबर्न रेनेगेड्स के बल्लेबाज टॉम रोजर्स को ‘मांकड’ तरीके से आउट करने की कोशिश की लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया. जम्पा अपना फॉलो थ्रू पूरा करने के बाद मैकेंजी हार्वे को गेंद फेंकने ही वाले थे कि वह पलटे और उन्होंने रोजर्स की गिल्लियां उड़ा दी और अंपायर को बल्लेबाज को बाहर करने का इशारा किया.

यहां अंपायर ने जम्पा की अपील को टीवी अंपायर को रेफर किया. थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि जम्पा की बांह गेंद रिलीज के वक्त वर्टिकली ज्यादा आगे चली गई थी. गुरूवार को MCC ने BBL की इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि अंपायरों ने सही फैसला किया. MCC ने यह भी कहा कि नियम की शब्दावली के कारण इसमें कुछ संदेह रहा होगा. अब नियम 38.3 के शब्दों में बदलाव कर दिया गया है, जिससे नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने के मामले में कन्फ्यूजन नहीं होगा.

ऐसे स्पष्ट किया नया नियम
अब नए नियम में स्पष्टता के साथ कहा गया है कि, ‘अगर नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़ा बल्लेबाज ठीक उस वक्त क्रीज से बाहर होता है जब गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने वाली होती है तो ऐसी स्थिति में गेंदबाज नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े बल्लेबाज को आउट नहीं कर सकता.’ पिछला नियम भी यही था लेकिन शब्दों के बदलाव के कारण यह लगता था कि एक गेंदबाज मांकडिंग के जरिए कभी भी नॉन स्ट्राइकर को आउट कर सकता है.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles