
पंजाब-हरियाणा में पारा फिर से बढ़ने लगा है। पंजाब में 24 घंटे में अधिकतम तापमान लुधियाना में दर्ज किया गया जहां पारा 43.2° रहा, तो वहीं हरियाणा में हिसार में अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। सिरसा में पारा 43.4 डिग्री रहा। वहीं, हिमाचल में खराब मौसम को लेकर जारी किए गए येलो अलर्ट के बीच सभी जगह मौसम साफ बना रहा। इससे तापमान में भी आंशिक उछाल दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 16 मई को दोपहर बाद मौसम में परिवर्तन होगा।
16 से 18 मई तक हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा भी चल सकती है। 18 मई को प्रदेश के काफी इलाकों में बरसात की संभावना है। 19 मई से प्रदेश में मौसम खुश्क रहेगा और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। विभाग ने कहा है कि हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और यह 19 मई तक असर दिखाएगा। उन्होंने प्रदेश के मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भरी बारिश और तेज तूफान चलने की चेतावनी जारी की है।