
पंजाब के फाजिल्का जिले के विधायक नरिन्दर पाल सिंह सवना, जिले के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल और SP मोहन लाल ने गांव मुहार सोना की गांव सुरक्षा समिति के साथ बैठक की। गांव के स्कूल में हुई बैठक में आस-पास के गांवों के लोगों ने भी हिस्सा लिया।
ग्रामीणों का सूचनाएं देने का वादा
बैठक में विधायक सवना ने कहा की पंजाब सरकार की तरफ से नशे खिलाफ मुहिम शुरू की हुई है। लोग भी इस मुहिम में सहयोग करें। नशे की तस्करी करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। गांव वासियो ने भरोसा दिया की वह पूरी चौकसी रखेंगे और पुलिस को सूचनाएं देंगे।
नशेड़ी लोग करा सकते मुफ्त इलाज
डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल ने लोगों से अपील की कि यदि कोई नशे से पीड़ित है तो उसका मुफ्त इलाज सरकार की तरफ से किया जाता है। पीड़ित सरकारी अस्पताल से दवा लेकर पूरी तरह ठीक हो सकता है। इलाज करवाने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाती है।
लोगों से ड्रोन मूवमेंट की सूचना देने की अपील
SP मोहन लाल ने गांव वासियों से अपील की कि वह पाकिस्तान से होने वाली ड्रोन गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। दुश्मन देश हमारे यहां नशे भेज कर हमारे युवाओं को नुकसान पहुंचाना चाहता है। सभी मिल कर उसकी इस साज़िश को फेल कर सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।