26.3 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

MP News: उज्जैन तक फैला था और लॉरेंस विश्नोई का नेटवर्क, एनआईए ने मारा छापा

MP Crime News: लॉरेंस विश्नोई के कुछ गुर्गे अपराधिक वारदात अंजाम देकर नागदा में फरारी काटने आते थे. इसकी जानकारी खुद लॉरेंस विश्नोई से पुलिस को मिली है.NIA की टीम ने फिलहाल कोई और जानकारी नहीं दी है.

National Investigation Agency raids in Ujjain Nagda looking for Criminal of Lawrence Bishnoi gang ANN MP News: उज्जैन तक फैला था और लॉरेंस विश्नोई का नेटवर्क, एनआईए ने मारा छापा

पंजाब पुलिस की गिरफ्त में लॉरेंस बिश्नोई. फाइल फोटो. (Image Source: PTI)

Ujjain News: पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नेटवर्क मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन (Ujjain) तक फैला हुआ है. एनआईए (NIA) ने उज्जैन जिले के नागदा में छापामार कार्रवाई की है.यहां से एनआईए को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली हैं.इस मामले में पुलिस को दीपक उर्फ योगेश भाटी की तलाश है.लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरारी काटने नागदा आ जाते हैं. ऐसे ही बदमाशों की तलाश कर रही है एनआईए.

सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का नाम सामने आया था.इसके बाद से ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) देशभर में विश्नोई से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है.नागदा पुलिस के मुताबिक बिरलाग्राम इलाके में स्थित दुर्गा पूजा में एनआईए की टीम ने छापामार कार्रवाई की है.यहां पर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे दीपक उर्फ योगेश भाटी के घर पर कार्रवाई होने की खबर मिली है.

बताया जाता है कि लॉरेंस विश्नोई के कुछ गुर्गे अपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद नागदा में फरारी काटने के लिए आते थे.इस बात की जानकारी खुद लॉरेंस विश्नोई से पुलिस को मिली है.एनआईए की टीम ने फिलहाल कोई और जानकारी नहीं दी है. हालांकि स्थानीय पुलिस का दावा है कि एनआईए की टीम बड़ी कार्रवाई कर रही है.

 

महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं अपराधी 

देशभर के कई गैंगस्टर खुद को भगवान महाकाल का भक्त बताते हैं.गैंगस्टर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन भी आते हैं.यूपी का कुख्यात बदमाश विकास दुबे भी अपने गांव में पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आया था.इसके अलावा मुंबई के भी कई अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे उज्जैन से पकड़े जा चुके हैं.कुख्यात बदमाश लॉरेंस विश्नोई गैंग के कई अपराधी भी भगवान महाकाल के भक्त हैं,इसलिए स्थानीय बदमाशों से भी संपर्क रखते हैं.इसी के चलते नागदा के बदमाश का नाम भी सामने आया था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles