20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Pawan Khera Remark: ‘पवन खेड़ा को कभी माफ नहीं करेगा देश’, पीएम मोदी पर टिप्पणी की हिमंत सरमा ने की निंदा

Congress Vs BJP: उत्तर प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पवन खेड़ा (Pawan Khera) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. उनपर पीएम मोदी के दिवंगत पिता का अपमान करने का आरोप है.

himanta biswa sarma hit back on pawan Khera controversial statement on pm modi says  country will not forgive Pawan Khera Remark: 'पवन खेड़ा को कभी माफ नहीं करेगा देश', पीएम मोदी पर टिप्पणी की हिमंत सरमा ने की निंदा

असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Image Source: PTI)

Himanta Biswa Sarma On Congress: प्रधानमंत्री  के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) विवादों में घिर गए हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने भी उनके बयान की निंदा की है. उनका कहना है कि देश कभी भी कांग्रेसियों को इस तरह की टिप्पणियों के लिए माफ नहीं करेगा.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि जनता कांग्रेस नेताओं की तरफ से इस्तेमाल की जाने वाली भाषा का जवाब बैलेट बॉक्स से देगी. कांग्रेस 2024 के आम चुनाव में दूरबीन से सर्च करने पर भी दिखाई नहीं देगी. बीजेपी के तमाम नेताओं ने इस तरह की टिप्पणियों पर रोष व्यक्त किया है.

क्या था पवन खेड़ा का बयान

दरअसल, 17 फरवरी को वाराणसी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खेड़ा ने कहा कि ‘जब पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी की तरफ से एक संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की स्थापना की जा सकती है, “नरेंद्र गौतमदास की समस्या क्या है, क्षमा करें …. नरेंद्र दामोदरदास मोदी’.

 

‘नाम में हो गया था कंफ्यूज’

वह वीडियो में यह पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं कि क्या पीएम के नाम में “गौतमदास” या दामोदरदास है और सही नाम बताया गया है. आगे उन्होंने कहा कि नाम दामोदरदास है लेकिन काम गौतमदास वाले है. इसके बाद खेड़ा ने 17 फरवरी को अपने ट्वीट में कहा था कि वह नाम में कंफ्यूज हो गए थे.

बीजेपी के बवाल के बाद खेड़ा ने एक और ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कहा कि जब देश के पहले प्रधानमंत्री का और हमारे पूर्वजों का अपमान आप लोग करते हैं, तब तो नार्थ ब्लॉक के HMV साहब कुछ नहीं बोलते. हमने तो प्रधानमंत्री के पिता का कोई अपमान भी नहीं किया, ना हमारी ऐसे संस्कार हैं.

 

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles