27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

‘ना खाना दे रहे, ना ही बाथरूम यूज करने दे रहे…’ Nawazuddin Siddiqui की पत्नी आलिया के वकील ने एक्टर पर लगाए आरोप

 Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील ने एक्टर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वकील के मुताबिक आलिया को एक्टर और उनकी फैमिली काफी परेशान कर रही है.

Nawazuddin Siddiqui wife Aaliya accused the actor and his family of not giving food or using the bathroom 'ना खाना दे रहे, ना ही बाथरूम यूज करने दे रहे...' Nawazuddin Siddiqui की पत्नी आलिया के वकील ने एक्टर पर लगाए आरोप

नवाजुद्दीन सिद्दिकी और परिवार पर पत्नी आलिया के वकील ने लगाए गंभीर आरोप ( Image Source : Instagram)

Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya Siddiqui: बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई शानदार फिल्में दी हैं. प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सफल सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ ठीक नहीं चल रही है. उनके और उनकी दूसरी पत्नी के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में हैं. वहीं अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील ने आरोप लगाया है कि एक्टर और उनके परिवार के सदस्यों ने पिछले सप्ताह उनकी क्लाइंट आलिया सिद्दीकी को फूड, बेड, नहाने के लिए बाथरूम’ अवेलेबल नहीं कराया.

आलिया को घर से निकालने की हर कोशिश की गई
रिजवान सिद्दीकी ने एक बयान में कहा, ” नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने मेरी क्लाइंट आलिया सिद्दीकी को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की. उन्होंने आलिया के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करा दी है जिसमें पुलिस के जरिए उन्होंने गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है और हर दिन सूरज छिपने के बाद उनकी क्लाइंट को पुलिस स्टेशन बुलाया जा रहा है.”

पुलिस ने नहीं की कोई मदद
रिजवान सिद्दीकी ने अपने बयान में आगे कहा, “हालांकि, मैं डायरेक्टली पुलिस डिपार्टमेंट के एक्शन और फेलियर को उनके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता, फिर भी फैक्ट ये है कि कोई भी पुलिस अधिकारी कभी भी मेरे क्लाइंट के अधिकारों की रक्षा के लिए नहीं आया, भले ही पुलिस अधिकारियों के सामने उसकी मॉडस्टी का अपमान किया गया हो.”  वकील ने आगे कहा कि पुलिस अधिकारी के सामने केवल नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ उसके संबंधों पर सवाल उठाया गया था, लेकिन यहां तक ​​कि नाबालिग बेटे की वैधता पर भी सवाल उठाया गया था. फिर भी पुलिस अधिकारी ने आईपीसी की धारा 509 के तहत मेरे मुवक्किल द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर कार्रवाई नहीं की.” .

नवाजुद्दीन की फैमिली आलिया को कर रही परेशान
वकील ने आगे कहा,”नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने पिछले सात दिनों में मेरी क्लाइंट को कोई भोजन, कोई बिस्तर और नहाने के लिए बाथरूम नहीं दिया. उन्होंने मेरे मुवक्किल के चारों ओर कई मेल बॉडीगार्ड भी तैनात किए हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं. जहां मेरी मुवक्किल वर्तमान में अपने नाबालिग बच्चों के साथ रह रही हैं. ”

 

नवाजुद्दीन और फैमिली के खिलाफ किए गए मामले दर्ज
वकील ने कहा,”इन सबके अलावा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फैमिली ने यह भी सुनिश्चित किया कि मैं उन लोगों के खिलाफ उचित अदालती मामले दर्ज करने के लिए अपने क्लाइंट के साइन ना ले सकूं. कई लेवल्स पर रोके जाने और धमकी दिए जाने के बावजूद कोई पुलिस अधिकारी नहीं आया.” उन्होंने कहा मेरे क्लाइंट की हेल्प से, मैं और मेरी टीम अदालती मामलों के लिए मेरे मुवक्किल के साइन हासिल करने में कामयाब रहे. ऐसे में अब अदालतों में कई मामले दायर किए जा रहे हैं.”

आलिया ने परेशान करने का लगाया था आरोप
बता दें कि पिछले हफ्ते, आलिया ने दावा किया था कि नवाजुद्दीन की मां द्वारा संपत्ति विवाद को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद उनके घर पर उन्हें परेशान किया जा रहा था. आलिया फिलहाल नवाजुद्दीन के अंधेरी वाले घर में रह रही हैं. पासपोर्ट मुद्दों की वजह से आलिया कथित तौर पर अपने बच्चों यानी और शोरा के साथ दुबई से लौटी थी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles