14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

जालंधर में पास्टर अंकुर नरूला के घर रेड:11 ठिकानों पर रिकॉर्ड खंगाल रही इनकम टैक्स टीमें, कैश ट्रांजैक्शन से जुड़ा केस

पास्टर अंकुर नरूला। - Dainik Bhaskar
पास्टर अंकुर नरूला।

पंजाब में जालंधर के मसीही भाईचारे के नेता और खुरला किंगरा चर्च के पादरी अंकुर नरूला के घर और ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रेड की है। टीम मंगलवार सुबह 6 बजे केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ उनके घर पहुंच गई। मामला पैसों की ट्रांजैक्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

टीम ने घर के अंदर ही लोगों को डिटेन करके रखा है। किसी को अंदर बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं है। घर के बाहर जवानों की तैनाती की गई है। फिलहाल नरूला या इनकम टैक्स की तरफ से इसको लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है।

11 ठिकानों पर एक साथ रेड
शुरूआाती जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने पैसे की ट्रांजैक्शन को लेकर कुछ गलत एंट्रियां पकड़ी। जिसमें पता चला कि विदेश में भी पैसे का कुछ लेन-देन हुआ है। इसी को लेकर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने पास्टर अंकुर नरूला के 11 ठिकानों पर एक साथ रेड की।

कुछ महीने पहले भी जांच हुई, स्विटजरलैंड में निवेश का शक
कुछ महीने पहले भी पास्टर के घर और ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापामारी की थी। तब 2 दिन तक लगातार कार्रवाई के बाद पास्टर को एक प्रश्नावली देकर उनके जवाब मांगे थे। पिछले बार जो छापामारी हुई थी उसमें यह निकल कर सामने आया था कि पास्टर विदेश में निवेश कर रहे हैं। पास्टर स्विटजरलैंड में किसी चर्च का निर्माण करवा रहे हैं। इसके लिए वहां भारत से पैसे भेजे गए।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles