Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने ‘पठान’ में जबरदस्त एक्शन सीन किए हैं. ये उनकी फिल्म की नई तस्वीरों को देखने से पता चलता है. तस्वीरों में शाहरुख हवा में जीप के ऊपर से बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान ने ‘पठान’ में किया है जबरदस्त एक्शन
Shah Rukh Khan Pathaan New Stills: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर के बर्थडे पर मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर देखने के बाद से ही फैन्स फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की लीड रोल वाली ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है.. सिद्धार्थ आनंद ने इसे डायरेक्ट किया है और ये फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर बताई जा रही है.
‘पठान’ की अनसीन तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल
मेकर्स ने इस साल की शुरुआत में मार्च में फिल्म के टीजर प्रोमो को रिवील किया था और शुक्रवार यानी आज YRF के ऑफिशियल ट्विटर पेज फिल्म की कुछ अनसीन तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. ये तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गई हैं और फैंस में फिल्म को लेकर और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई हैं.