21.9 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

पुलिस पर स्टाफ को 6 दिन टॉर्चर करने का आरोप:पंजाबी एक्ट्रेस की बहन की 10 लाख की डायमंड रिंग रेस्टोरेंट से गायब

मैनेजर की पीठ पर टॉर्चर के निशान - Dainik Bhaskar
मैनेजर की पीठ पर टॉर्चर के निशान

मलिका मेहता की डायमंड रिंग पिछले दिनों चंडीगढ़ के सेक्टर-7 स्थित रेस्टोरेंट वर्जिन कोर्टयार्ड से गायब हो गई थी। 10 लाख रुपए की बताई जा रही इस रिंग के पीछे पुलिस ‘टॉर्चर’ के शिकार हुए रेस्टोरेंट के मैनेजर रविंदर सिंह और हाउसकीपर रूपेश।

इन दोनों ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में याचिका दायर की है कि मलिका मेहता, उनके पति दानिश के कहने पर सेक्टर-26 थाना पुलिस ने उन्हें 6 दिन तक मेंटली टॉर्चर किया, बेरहमी से पीटा। याचिका पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने और 11 से 18 अप्रैल के बीच थाने की सीसीटीवी फुटेज प्रिजर्व करने के ऑर्डर दिए हैं। वहीं, दानिश का कहना है कि इस मामले में कोर्ट और पुलिस खुद फैसला करेगी। पुलिस के मुताबिक मलिका खुद को पंजाबी एक्ट्रेस की बहन बताती है।

याचिका के मुताबिक डायमंड रिंग के बारे में पूछताछ करने के लिए रविंदर और रूपेश को बार-बार सेक्टर-26 थाने बुलाया गया। उन्हें मेंटली टॉर्चर किया गया और जब उन्होंने जुर्म कबूल नहीं किया तो बुरी तरह पीटा गया। उन्हें लात-घूंसे मारे, कपड़े उतारकर उनकी डंडों से बुरी तरह पिटाई की गई।

आखिर में उन्हें जाने दिया और अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज कर दिया। ये सब हुआ सेक्टर-26 थाने में 11 से 18 अप्रैल के बीच। इसी आधार पर दोनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों, मलिका मेहता और दानिश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत याचिका दायर की है।

}खुद ही वाॅशरूम में भूल गई थी रिंग… 8 अप्रैल 2023 को दोपहर करीब 1 बजे मलिका मेहता 3 महिलाओं के साथ रेस्टोरेंट आई थी। अगले दिन मैनेजर रविंदर को शाम 5.22 बजे मलिका के पति दानिश का फोन आया।

उसने बताया कि उसकी पत्नी वॉशरूम में अपनी डायमंड की रिंग भूल गई थी। दोनों पति-पत्नी शाम को रेस्टोरेंट आए और सीसीटीवी फुटेज चेक करने लगे। रेस्टोरेंट स्टाफ ने बताया कि उनके बाद दो और गेस्ट ने वॉशरूम यूज किया था। इसके बाद हाउसकीपिंग स्टाफ वॉशरूम की सफाई करने गया था, लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला।

इसके बाद शुरू हुआ पुलिस का टॉर्चर…
रेस्टोरेंट स्टाफ की तरफ से केस दायर करने वाले एडवोकेट रवि कुमार भट्‌टी ने आरोप लगाया कि महिला व उसके पति की शिकायत पर पुलिस ने स्टाफ को बुरी तरह टॉर्चर किया। सेक्टर-26 थाने से कुछ पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट आए, फुटेज चेक की।

हाउसकीपर को थाने बुलाया और शाम तक उसे बिठाए रखा। मेंटली टॉर्चर किया, जबरन चोरी कबूल करने को कहा। डीएसपी पलक गोयल ने भी उनसे पूछताछ की। शाम को पुलिसकर्मियों ने उन्हें दोबारा थाने बुलाया और वहां एक कमरे में ले जाकर उनके कपड़े उतरवा दिए और दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने रात 10 बजे तक डंडों से पीटा और उसके बाद जाने दिया।

पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट से ले गए डीवीआर…
याचिका में कहा है कि जिस समय होटल स्टाफ से थाने में पूछताछ हो रही थी, तो उनकी गैरमौजूदगी में पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट गए। मेटल डिटेक्टर से पूरे रेस्टोरेंट को चेक किया, लेकिन कुछ नहीं मिला। फिर जाते हुए सीसीटीवी की डीवीआर अपने साथ ले गए। पुलिसकर्मियों ने रविंदर के घर की भी तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला।

पुलिसवाले बोले-
पंजाबी एक्ट्रेस की बहन है, काफी प्रेशर है…

13 अप्रैल को एक पुलिसकर्मी ने मैनेजर रविंदर सिंह को कॉल की और कहा कि मलिका व उसका पति पंजाब के बड़े अफसरों से पुलिस पर प्रेशर डलवा रहे हैं। उस पुलिसकर्मी ने बताया कि मलिका मेहता किसी बड़ी पंजाबी एक्ट्रेस की बहन है और उसके पंजाब पुलिस में अच्छे लिंक हैं। उसके प्रेशर में पुलिस ने उन्हें टॉर्चर किया।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles