
गांव नीची मंगली इलाके में पोर्टेबल मशीन से लिंग जांच करने वाले दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों का हेल्थ डिपार्टमेंट और पुलिस ने मिलकर भांडाफोड़ दिया था। लेकिन रेड करने पहुंचे डाक्टर को ही आरोपी ने 10 लाख की रिश्वत की ऑफर दे दी और एडवांस देने के लिए मंगवा भी लिया।
लेकिन डाक्टर ने शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी मनमोहन शर्मा पर पर्चा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दिए बयान में डॉ. हरप्रीत सिंह ने बताया कि जब उन्होंने रेड की तो आरोपी मनमोहन जोकि पोर्टेबल मशीन लेकर आता था, उसने उन्हें कहा कि वो उसे इस केस से निकाल दे वो 10 लाख रुपए देगा।
आरोपी ने 4.98 लाख रुपए डॉक्टर के सामने रख दिए। लेकिन डॉक्टर ने पुलिस को शिकायत दी कि आरोपी ने उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की। पुलिस ने इन्हीं धाराओं के तहत पर्चा दर्ज कर उससे पैसे रिकवर कर काबू कर लिया।

