20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

फाजिल्का DC ने गोदाम का किया औचक निरीक्षण:स्टोरेज की व्यवस्था जांची; खाद्य निगम को मंडियों से गेहूं उठान में तेजी लाने के निर्देश

राणा गांव में बने गेहूं गोदाम में स्टोरेज की जानकारी लेतीं उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल। - Dainik Bhaskar
राणा गांव में बने गेहूं गोदाम में स्टोरेज की जानकारी लेतीं उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल।

पंजाब के फाजिल्का DC डॉ. सेनू दुग्गल ने राणा गांव में बने गोदामों का औचक निरीक्षण किया। यहां भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं का भंडारण किया जा रहा है। इस मौके पर उपायुक्त ने भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधों को और सटीक बनाने के निर्देश दिए। कहा कि यहां आने वाले ट्रकों से गेहूं उतारने का काम तेजी से किया जाए, ताकि ट्रक जल्द से जल्द और गेहूं उठा सकें। कहा कि लिफ्टिंग में तेजी लाई जाए।

दिनभर की खरीद 38988 मीट्रिक टन
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि मंगलवार तक जिले की मंडियों में 456780 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 456323 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। आज जिले की मंडियों में 35162 मीट्रिक टन नए गेहूं की आवक हुई, जबकि दिनभर की खरीद 38988 मीट्रिक टन रही। इसी तरह आज मंडियों से 20487 मीट्रिक टन गेहूं का उठाव किया गया है।

743.67 करोड़ रुपए का किया भुगतान
इसी तरह 48 घंटे पहले तक खरीदे गए 743.67 करोड़ रुपए के गेहूं के भुगतान की एडवांस जनरेट की गई है। इस मौके पर उपायुक्त ने एक बार फिर खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि मंडियों में आने वाले गेहूं की खरीद साथ की साथ की जाए और किसानों को मंडियों में किसी तरह की परेशानी न हो।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles