14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

PSL 2023: शाहिद अफरीदी की बात को भी कर दिया आमिर ने नजरंदाज, एकबार फिर की मैदान पर शर्मनाक हरकत

Pakistan Super League: लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान मोहम्मद आमिर ने शाई होप का विकेट लेन के बाद जश्न मनाते हुए ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी कि उन्हें अब आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

psl 2023 fans slam mohammad amir for his bizarre celebration after picked up the wicket of shai hope PSL 2023: शाहिद अफरीदी की बात को भी कर दिया आमिर ने नजरंदाज, एकबार फिर की मैदान पर शर्मनाक हरकत

मोहम्मद आमिर (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)

Mohammad Amir: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के सीजन में अभी तक किसी एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है तो वह कराची किंग्स टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैं. कुछ दिन पहले उनकी मैदान पर हरकतों को लेकर पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी ने उन्हें इसको लेकर समझाया था लेकिन आमिर ने उनकी भी बात को अब नजरंदाज करते हुए एक बार फिर से मैदान पर ऐसी हरकत की जिससे वह सुर्खियों में आ गए.

दरअसल 19 फरवरी को कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ कराची के मैदान पर मुकाबला खेला था. इस मैच को कराची किंग्स की टीम 67 रनों से अपने नाम किया था. मोहम्मद आमिर ने मैच के दौरान केवल 2 ओवरों की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. शाई होप को आउट करने के बाद मोहम्मद आमिर ने जिस तरह से जश्न मनाते हुए अश्लील इशारे किए उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

मोहम्मद आमिर की इस हरकत को देखकर फैंस भी काफी हैरान रह गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर जहां आमिर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है वहीं टीम के कप्तान इमाद वसीम ने आमिर का समर्थन करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज को आक्रामक होना चाहिए और मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया है.

अफरीदी ने आमिर से कही थी यह बात

शाहिद अफरीदी ने कुछ दिन पहले इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने मोहम्मद आमिर को समझाया था कि उन्हें मैदान पर इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए. अफरीदी ने कहा कि जब भी कोई खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करता है तो मैं उसे मैसेज या फिर कॉल करता हूं और उसे समझाता हूं. आमिर को भी मैने मैसेज किया था और उसे डांट भी लगाई थी. मैने उससे कहा कि तुम क्या चाहते हो तुमने इतनी सारी इज्जत जो कमाई है वह इन हरकतों की वजह से कुछ पल में मिट जाएगी. तुम्हें फिर से एक मौका मिला है उसे हाथ से मत जाने दो.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles