14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

PSL 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दिखी राह, श्रीलंका ने अपने अहम गेंदबाज को PSL में खेलने के लिए नहीं दी NOC

Pakistan Super League: श्रीलंका क्रिकेट ने लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को न्यूजीलैंड का दौरा देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने के लिए NOC देने से इंकार कर दिया है.

srilanka cricket board has not issued wanindu hasaranga NOC to play in psl 2023 PSL 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दिखी राह, श्रीलंका ने अपने अहम गेंदबाज को PSL में खेलने के लिए नहीं दी NOC

वानिंदु हसरंगा (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)

Wanindu Hasaranga: भारतीय टीम ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की उसके बाद से श्रीलंकाई टीम के भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल में पहुंचने की कुछ संभावना जीवित हो गईं हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अब श्रीलंका क्रिकेट ने अपने अहम स्पिनर वानिंदु हसरंगा को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के जारी 8वें सीजन में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने से मना कर दिया है.

पाकिस्तानी सुपर लीग के 8वें सीजन के लिए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने वानिंदु हसरंगा को अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि अब श्रीलंका क्रिकेट ने हसरंगा को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने के लिए कहा है ताकि न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले वह खुद को तैयार कर सकें. क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि हसरंगा पीएसएल के इस सीजन में हिस्सा नहीं ले पायेंगे और उनकी जगह फ्रेंचाइजी दूसरे विकल्पों को देख रही है.

वानिंदु हसरंगा पिछले कुछ सालों में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. भले ही उन्होंने अभी तक सिर्फ 4 टेस्ट मैच अपने करियर में खेले हैं लेकिन वह गेंद के साथ बल्ले से भी निचलेक्रम में अहम योगदान देने वाले खिलाड़ियों में से हैं जो टीम के लिए एक सकारात्मक बात मानी जा सकती है.

न्यूजीलैंड के दौरे पर श्रीलंकाई टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 मार्च से क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेलना है. इसके बाद टीम सीरीज का दूसरा मैच 17 मार्च के वेलिंग्टन के मैदान पर खेलने उतरेगी. वहीं श्रीलंका को इस दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की भी सीरीज खेलनी है.

 

इस तरह WTC के फाइनल में पहुंच सकती है श्रीलंकाई टीम

श्रीलंकाई टीम यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जानी वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम करती है तो उसके WTC के फाइनल में पहुंचने का मौका बन सकता है. हालांकि उससे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज को 4-0 से अपने नाम करना होगा. वहीं यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अगले 2 मुकाबलों में से एक को भी जीतने या फिर ड्रॉ कराने में कामयाब होती है तो श्रीलंका सीधे फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी.

वहीं  (IPL) 2023 के आगामी सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है जिसको लेकर ऐसी उम्मीद है कि श्रीलंका क्रिकेट वानिंदु हसरंगा को NOC देने का फैसला कर सकती है. लंका टीम का कीवी दौरा 8 अप्रैल को टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के साथ समाप्त होगा.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles