Udaipur News: मेवाड़ में इस बार मार्च और ज्यादा स्पेशल होने वाला है.मार्च में होली सेलिब्रेशन के साथ शुरुआत होगी. मेवाड़ की होली बहुत खास होती है. शहर के बीच जगदीश मंदिर के चौक में होली खेली जाती है.
नए साल के अवसर पर उदयपुर पहुंचे पर्यटक
दरअसल उदयपुर में अब तक का ट्रेंड रहा हैं कि अक्टूबर से पर्यटन सीजन स्टार्ट होता है. यह न्यू ईयर मनाने के बाद समाप्त हो जाता है.यानी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद पर्यटक चले जाते हैं.इसके बाद जनवरी-फरवरी में काफी कम संख्या में पर्यटक होते हैं.लेकिन इस साल ट्रेंड बदला है.अक्टूबर से शुरू हुए पर्यटक अभी तक आ रहे हैं. पर्यटन विभाग के अनुसार उदयपुर में होटल और रिसोर्ट 15 जनवरी तक 70-80 फीसदी बुक थे. अभी भी शहर में पर्यटक मौजूद हैं.पर्यटन स्थलों पर लगातार पर्यटकों की आवाजाही बनी हुई है.
मेवाड़ में मार्च स्पेशल
मेवाड़ में इस बार मार्च और ज्यादा स्पेशल होने वाला है.मार्च में होली सेलिब्रेशन के साथ शुरुआत होगी. सात मार्च को होली है. मेवाड़ की होली बहुत ही खास होती है. शहर के बीच जगदीश मंदिर के चौक में होली खेली जाती है. इसमें देसी के साथ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक शामिल होते हैं.इसके बाद जी-20 सम्मेलन होगा जो 21-23 मार्च तक होगा.इसके बाद मेवाड़ के फैमस मेवाड़ महोत्सव होगा.इसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विशेष प्रतियोगिता होती है.होली और मेवाड़ महोत्सव खास होते हैं लेकिन इस बार काफी खास होने जा रहा है.पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर में पर्यटन ट्रेंड बदला है.अब जनवरी में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं.यहीं नहीं मार्च में भी पर्यटकों के लिए इस बार विशेष आयोजन किए जाएंगे.