RBI Monetary Policy & Repo Rate: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज मौद्रिक नीति समिति के फैसलों के तहत नई रेपो रेट और अन्य आर्थिक अनुमान जारी करेंगे. रेपो रेट बढ़ने से आपकी जेब पर बोझ बढ़ जाएगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (फाइल फोटो)
RBI Monetary Policy: आरबीआई की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसलों की घोषणा आज हो जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) आज मौद्रिक नीति समिति के नतीजों का एलान करेंगे और रेपो रेट बढ़ाया गया है या नहीं, इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. अधिकांश जानकार रेपो रेट को लेकर अपना अनुमान जता रहे हैं कि इसमें 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है और आम जनता के लिए उनके लोन की ईएमआई (Loan EMI) का बोझ और बढ़ सकता है.
आरबीआई के दरें बढ़ाने से कितना बढ़ जाएगा आपकी जेब पर बोझ
अगर आरबीआई आज ब्याज दरों के बढ़ाने पर फैसला लेते हुए रेपो रेट 0.35 फीसदी या 35 बेसिस पॉइंट बढ़ा देता है तो आपके लोन की ईएमआई में भी अच्छा इजाफा देखा जा सकता है. रेपो रेट इस समय 5.90 फीसदी पर है और अगर इसमें 0.35 फीसदी का इजाफा हो जाता है तो ये बढ़कर 6.25 फीसदी पर आ जाएगी.
आरबीआई जारी करेगा महंगाई दर और जीडीपी के आंकड़ों का अनुमान
रिजर्व बैंक के गवर्नर इसी मॉनिटरी पॉलिसी में चालू वित्त वर्ष और आगामी समय के महंगाई दर के आंकड़ों का भी अनुमान जारी करेगा. इसको लेकर भी वित्तीय जगत के जानकार और आम जनता की नजर रहेगी.