26.3 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

पंजाब की जेलों और सब-डिवीजनल कोर्टों की सुरक्षा बढ़ाई:घेराबंदी कर पुलिस का सर्च ऑपरेशन; अमृतसर ब्लास्ट के बाद एक्शन

DGP गौरव यादव की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
DGP गौरव यादव की फाइल फोटो।
पंजाब पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट पर है। पुलिस ने शुक्रवार को प्रदेश भर की सभी जेलों और सब-डिवीजनल कोर्टों के चौतरफा घेराबंदी की है। साथ ही तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई DGP पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों पर की जा रही है। पंजाब सरकार द्वारा इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि बीते समय पंजाब की जेलों में कैदियों द्वारा हत्या, नशा सामग्री मिलने, मोबाइल का इस्तेमाल होने समेत गैंगस्टर लॉरेंस का इंटरव्यू सार्वजनिक हो चुका है। वहीं अमृतसर गोल्डन टेंपल के पास 3 बार ब्लास्ट ने भी पंजाब पुलिस और सरकार की चिंता बढ़ाई हुई है। हालांकि इस ब्लास्ट के आरोपियों को SGPC की मदद से पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

सिक्योरिटी एजेंसियां समय-समय पर कोर्ट परिसरों के लिए भी खतरा भांप चुकी हैं। यही कारण है कि पंजाब पुलिस द्वारा आज समूचे प्रदेश की जेलों और सब-डिवीजनल कोर्ट की घेराबंदी कर सर्च की जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles