
गौरतलब है कि बीते समय पंजाब की जेलों में कैदियों द्वारा हत्या, नशा सामग्री मिलने, मोबाइल का इस्तेमाल होने समेत गैंगस्टर लॉरेंस का इंटरव्यू सार्वजनिक हो चुका है। वहीं अमृतसर गोल्डन टेंपल के पास 3 बार ब्लास्ट ने भी पंजाब पुलिस और सरकार की चिंता बढ़ाई हुई है। हालांकि इस ब्लास्ट के आरोपियों को SGPC की मदद से पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
सिक्योरिटी एजेंसियां समय-समय पर कोर्ट परिसरों के लिए भी खतरा भांप चुकी हैं। यही कारण है कि पंजाब पुलिस द्वारा आज समूचे प्रदेश की जेलों और सब-डिवीजनल कोर्ट की घेराबंदी कर सर्च की जा रही है।

