14.5 C
Jalandhar
Thursday, November 13, 2025
spot_img

होशियारपुर में SHO लड़की के साथ पकड़ा:लोगों ने मौके पर पुलिस अफसरों को बुलाया; मकान मालिक बोलीं- नई-नई लड़कियां लेकर आता है

SHO को पकड़कर थाने ले जाती पुलिस।
SHO को पकड़कर थाने ले जाती पुलिस।

पंजाब के होशियारपुर में पुलिस थाना बुल्लोवाल के SHO को लोगों ने देर रात कमरे पर लड़की के साथ पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। DSP सुरिंदर पाल, DSP कुलवंत सिंह और DSP ब्रिज मोहन, SHO नरिंदर और महिला पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस रात को पहले लड़की को घर से निकालकर थाने ले गई। इसके करीब पौने घंटे के बाद SHO को कमरे से निकाला गया। लोगों का आरोप है कि SHO अक्सर लड़कियों को कमरे पर लेकर आता है। मोहल्ले को लोग इससे काफी परेशान थे।

मकान मालिक ने धमकी देने के आरोप लगाए
मकान मालिक महिला गुरदीप कौर ने कहा कि उन्होंने SHO पंकज शर्मा के खिलाफ SSP को पहले ही शिकायत दे रखी है। यह अक्सर कमरे में नई-नई लड़कियों को लेकर आता है और गलत काम करता है। जब उन्होंने मोहल्ले वालों की शिकायत पर इसे रोकने की कोशिश की तो उन्हें SHO ने झूठे पर्चे की धमकी दी।

देर शाम उन्हें मोहल्ला वासियों ने बताया कि SHO लड़की लेकर आया है। परिवार के साथ घर आई तो घर के नीचे SHO की गाड़ी खड़ी थी और कमरे का दरवाजा बंद था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो एसएचओ ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया।

बड़ी मुश्किल से खुलवाया दरवाजा
पुलिस को सूचित करने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएसपी ने बड़ी मुश्किल के साथ दरवाजा खुलवाया और लड़की को पहले बाहर निकलकर कर थाने में भिजवाया। डीएसपी सुरिंदर पाल ने कहा कि परिवार ने बताया कि एसएचओ अंदर से कुंडी नहीं खोल रहे हैं और लड़की अंदर आई हुई है। परिवार को शिकायत देने के लिए कहा है। डीएसपी ने कहा कि उनका फोन भी एसएचओ ने नहीं उठाया। लड़की के साथ क्या संबंध हैं ये जांच में पता चलेगा।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles