
पंजाब के रुपनगर जिले के मोरिंडा में कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में बेअदबी का मामला गरमाता जा रहा है। इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। आरोपी के घर तोड़-फोड़ भी की गई है। आरोपी का परिवार फरार है। वहीं आरोपी के खिलाफ सिख संगत पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठी है। विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है।शहर के छोटे-बड़े सभी बाजार बंद है। स्थिति को संभालने के लिए पूरे जिला सहित विभिन्न जिलों से पुलिस फोर्स तैनात हो चुकी है।

आरोपी के घर में तोड़-फोड़, बाजार बंद
सोमवार शाम बेअदबी से गुस्साए कुछ युवकों ने आरोपी जसवीर के घर में घुसकर तोड़-फोड़ की। घटना के विरोधस्वरूप मोरिंडा के दुकानदारों ने बाजार बंद रखे। तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने भी बेअदबी की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने भी इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
लालपुरा ने कहा कि पंजाब ने साम्प्रदायिक हिंसा का लंबा इतिहास देखा है। अगर आरोपियों को सख्त सजा और इन मामलों की निष्पक्ष जांच होती तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता था। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने पंजाब के मुख्य सचिव से पिछले 45 सालों में पंजाब में बेअदबी के सभी मामलों की सूची मांगी है।

यह है गुरुद्वारे में बेअदबी का मामला
एक केशधारी युवक ने गुरुद्वारे के अंदर घुसकर पाठ कर रहे ग्रंथियों को पीटना शुरू कर दिया। यह घटना सोमवार को रोपड़ जिले के मोरिंडा में हुई। घटना के बाद गुरुद्वारे में मौजूद लोगों ने बेअदबी करने वाले युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली। संगत युवक को घसीटते हुए गुरुद्वारे से बाहर ले गई। रोपड़ जिले में मोरिंडा कस्बे के कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में हुई इस घटना से जुड़ा CCTV फुटेज सामने आया है।
इस फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि दोपहर 1.15 बजे के आसपास गुरुद्वारे में पाठ चल रहा था। संगत बैठकर जाप कर रही थी। उसी समय एक केशधारी युवक जूते पहनकर गुरुद्वारे में घुस आया। गुरुद्वारे में घुसते ही युवक सीधे श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे दो ग्रंथियों की तरफ बढ़ने लगा और उन्हें गुरुद्वारे से बाहर निकलने के इशारे करने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, युवक स्टील की ग्रिल फांदकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पीछे की तरफ पहुंच गया।

संगत ने पकड़कर पीटा, घसीटकर ले गई बाहर
युवक ने वहां बैठे दोनों ग्रंथियों को पीटना शुरू कर दिया। उसने श्री गुरुग्रंथ साहिब के सामने ही दोनों पर थप्पड़ों की बारिश करते हुए उनकी पगड़ियां उतार दीं। युवक ने गुस्से में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की भी बेअदबी की। यह सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि गुरुद्वारे में जाप कर रही संगत को एकबारगी तो कुछ समझ ही नहीं आया। इसके बाद आनन-फानन में वहां मौजूद संगत ने युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली। इसके बाद लोग युवक को घसीटते हुए गुरुद्वारे से बाहर ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया। बेअदबी की इस घटना से मोरिंडा के लोगों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने सड़क पर धरना शुरू कर दिया। इससे मोरिंडा में स्थिति तनावपूर्ण बन गई। धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस उस युवक को पागल करार देना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि न तो युवक की हरकतें पागलों वाली थीं और न ही उसकी मंशा। लोगों ने कहा कि जब तक युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, वह धरना खत्म नहीं करेंगे।
पंजाब में गुरुद्वारे में जूते पहनकर घुसा युवक:श्री गुरुग्रंथ साहिब के सामने पाठियों को मारे थप्पड़; आरोपी सिख वेशभूषा में था

पंजाब में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक केशधारी युवक ने गुरुद्वारे के अंदर घुसकर पाठ कर रहे ग्रंथियों को पीटना शुरू कर दिया। यह घटना सोमवार को रोपड़ जिले के मोरिंडा में हुई।

