
फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के सामने कच्चे अध्यापकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन किया। इस मौके पर यूनियन की प्रदेश नेता मैडम गगन और मंगा सिंह आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव से पहले उनसे वादा किया था कि पहली बैठक में उनकी मांगों को मानकर उन्हें पक्का कर दिया जाएगा, लेकिन 1 साल बाद भी उन्हें पक्का नहीं किया गया। इस कारण उन्हें 6000 रुपए के मामूली वेतन पर काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री के साथ उनकी बैठक होनी थी।
बार-बार बैठक का समय बदलने के बाद भी शिक्षा मंत्री द्वारा उनके साथ कोई बैठक नहीं की गई, जिसके परिणामस्वरूप उनकी यूनियन ने शिक्षा मंत्री और पंजाब सरकार के खिलाफ नारे लगाए। सरकार ने तानाशाही आदेश जारी करते हुए शिक्षक सुखचैन सिंह, संदीप सिंह व अन्य के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसके विरोध में वे पुतला फूंक प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस जल्द वापस नहीं लिया गया तो वे अपना संघर्ष और तेज करेंगे।

