Tripura Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर त्रिपुरा कांग्रेस और बीजेपी को नोटिस भेजा है. दोनों पार्टियों पर ट्वीट के जरिए वोट की अपील करने का करने का आरोप है.

त्रिपुरा में कांग्रेस और बीजेपी को नोटिस
Tripura Election 2023: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार की सुबह से ही वोटिंग जारी है. त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस को नोटिस भेजा है. दरअसल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता लागू होने के बाद त्रिपुरा कांग्रेस और बीजेपी को उनके अपने आधिकारिक हैंडल से अपने लिए वोट की अपील करने के ट्वीट के लिए नोटिस भेजा है.
वहीं, त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार की सुबह से ही वोटिंग जारी है. खबर लिखे जाने तक त्रिपुरा में सर्वाधिक 69.96 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. बता दें कि यहां पर सत्तारूढ़ बीजेपी का कांग्रेस और वाम दलों से कुल 60 सीटों पर सीधा मुकाबला है. राज्य में कुल 60 सीटों पर 259 उम्मीदवारों अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
सीएम माणिक साहा ने भरोसा जताया
पीएम ने त्रिपुरा के लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. राज्य के पूर्व सीएम माणिक सरकार ने वोट डाला और बीजेपी पर राज्य के कुछ पोलिंग स्टेशन पर उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं से मारपीट करने का आरोप लगाया. त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने इस चुनाव में बीजेपी की जीत का भरोसा जताया और कहा कि उनकी पार्टी पिछले बार के चुनाव से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
वहीं, आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 44.67 करोड़ रुपये बरामद किए गए. इसमें 25 गुना बढ़ोतरी हुई है क्योंकि 2018 में बरामद हुई रकम 1.79 करोड़ रुपये थी. अधिकारियों ने कहा कि, नकदी के अलावा, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु और मुफ्त उपहार जैसे सभी मदों में जब्ती में इजाफा देखा गया है.

