31.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

UP MLC Elections: एमएलसी चुनाव के लिए BJP के खिलाफ सपा ने खोला मोर्चा, 18 जिलों में इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

बीजेपी (BJP) के खिलाफ यूपी विधान परिषद (UP MLC Elections) चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है.

UP MLC Elections 2023 Samajwadi Party give responsibility to Ram Govind Swami Prasad Maurya Ambika Choudhary in 18 districts UP MLC Elections: एमएलसी चुनाव के लिए BJP के खिलाफ सपा ने खोला मोर्चा, 18 जिलों में इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Image Source: PTI)

UP MLC Elections 2023: यूपी विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल कर सदन में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी वापस पाने की कोशिश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जुटी हुई है. विधान परिषद चुनाव के लिए मुद्दों को धार देने और वोटरों से व्यक्तिगत संपर्क की रणनीति पर सपा काम कर रही है. इसके लिए सपा हर जिलों में एक्टिव नजर आ रही है.

सपा ने हर जिले में विधायकों और सांसदों से लेकर प्रभावी लोगों को जमीन पर उतारा गया है. जिन पांच सीटों पर विधान परिषद चुनाव होना है, उनमें एक भी सपा के पास नहीं है. वैसे तो सपा पांचों ही सीटों पर चुनाव लड़ रही लेकिन मुख्य फोकस स्नातक कोटे की तीनों सीटों पर ही है. इसके लिए 18 जिलों में प्रभारी भी घोषित किए गए हैं. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, लालजी वर्मा और अंबिका चौधरी जैसे अनुभवी चेहरों को कमान सौंपी है.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles