31 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

एयरपोर्ट पर फटा हुआ स्टॉकिंग्स पहन Urvashi Rautela ने मारी स्टाइल, ट्रोल्स बोले- ‘बहन नई खरीद लो इतनी गरीबी नहीं हो’

Urvashi Rautela Troll: उर्वशी रौतेला अक्सर किसी ना किसी वजह से ट्रोल होती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर पिंक ड्रेस में स्पॉट की गई थीं. उन्हें फटा हुआ स्टॉकिंग्स पहनने पर ट्रोल किया जा रहा है.

Urvashi Rautela was spotted wearing torn stockings at the airport  trolls targeted her एयरपोर्ट पर फटा हुआ स्टॉकिंग्स पहन Urvashi Rautela ने मारी स्टाइल, ट्रोल्स बोले- 'बहन नई खरीद लो इतनी गरीबी नहीं हो'

‘फटा हुआ’ स्टॉकिंग्स पहनने की वजह से ट्रोल हुई उर्वशी रौतेला (इंस्टाग्राम/urvashirautela)

Urvashi Rautela Troll: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ तो अक्सर उनका नाम जोड़ा जाता रहता है और वे इस वजह से लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. हाल ही में ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस लगातार अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों का ध्यान खींच रही हैं. कभी बिना नाम लिए पंत की सलामती की दुआ करते हुए तो कभी अस्पताल की फोटो शेयर कर उर्वशी ट्रोल भी हो रही हैं. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस ‘फटा हुआ’ स्टॉकिंग्स पहनने की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.

फटा हुआ’ स्टॉकिंग्स पहनने की वजह से ट्रोल हुई उर्वशी
उर्वशी संडे को पिंक ड्रेस में ब्लैक स्टॉकिंग्स के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं थीं. इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह उनका ‘फटा हुआ’ स्टॉकिंग्स था.  वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

उर्वशी रौतेला हुई ट्रोल
ट्रोल्स में से एक ने लिखा, “ये लोग भी सॉक्स फटने के बाद चेंज नहीं करते हैं क्या…” दूसरे ने लिखा, “फट कैसे गए इनके स्टॉकिंग,” वहीं एक और ने लिखा, “बहन स्टॉकिंग्स तो नई खरीद लो…इतनी भी गरीब नहीं हो ..ऑनलाइन मंगा लो…फटी तो मत पहनो…या ये भी कोई स्टाइल स्टेटमेंट है.”

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles