27.9 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Viral Video: किली पॉल बने Pathaan, शाहरुख खान के गाने पर कदम थिरकाते हुए छोटे भाई को किया परेशान, देखें वीडियो

Kili Paul Dance Video: शाहरुख खान की दीवानगी का नजारा तो आपने कई दफा देखा होगा लेकिन इस बार तंजानिया के मशहूर इनफ्लुएंसर भी किंग खान के रंग में रंग चुके हैं.

Social Media Star Kili Paul Dances on Shah Rukh Khan Song Pathaan See Viral Video Viral Video: किली पॉल बने Pathaan, शाहरुख खान के गाने पर कदम थिरकाते हुए छोटे भाई को किया परेशान, देखें वीडियो

किली पॉल ने शाहरुख खान के गानों पर डांस किया

Kili Paul Dances on Shah Rukh Khan Song Pathaan: शाहरुख खान के चाहने वाले उनकी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. और अब लिस्ट में तंजानिया के किली पॉल का नाम भी जुड़ गया है. किली पॉल (Kili Paul) ने हाल ही में पठान के गाने पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया है, जिसमें वह अपना दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं. किली पॉल तंजानिया के रहने वाले हैं और सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं. किली पॉल बॉलीवुड के बहुत बड़े फैन हैं. वह आए दिन बॉलीवुड के गानों पर अपनी कमर थिरकाते नजर आते हैं.  किली पॉल ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के गाने पठान पर वीडियो बनाया तो उनके चाहने वालों ने यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर आग की तरह वायरल कर दिया.

किली पॉल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.किली पॉल बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं. जी हां बिग बॉस 16 में किली पॉल ने स्पेशल गेस्ट बनकर एंट्री मारी थी, जिसके बाद से उनकी फैन फॉलोइंग में दोगुना इजाफा देखने को मिला है. पूरा इंडिया किली पॉल को बेशुमार प्यार करता है. किली पॉल केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि भोजपुरी और साउथ के गानों पर भी अपनी धमक जमाते नजर आए हैं. इन गानों पर डांस करते हुए किली पॉल ने अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा ली है. आए दिन उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार होती है.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे किली पॉल अचानक अपने भाई को परेशान करने के लिए वीडियो बनाने लगते हैं. वीडियो में किली पॉल के अलावा उनकी बहन नीमा पॉल और उनके भाई नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा- भाई की शांति भंग करते हुए.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles