37.7 C
Jalandhar
Sunday, August 3, 2025
spot_img

Women’s T20 WC 2023: आज भारत की होगी वेस्टइंडीज से टक्कर, जाने इस मैच की प्लेइंग इलेवन, कब और कहां देख सकेंगे मैच

IND-W vs WI-W in Women’s T20 WC: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए पाकिस्तान को पहले मुकाबले में 7 विकेट से शानदार मात दी थी.

womens t20 world cup 2023 india womens vs west indies womens match playing xi where to watch live telecast streaming Women's T20 WC 2023: आज भारत की होगी वेस्टइंडीज से टक्कर, जाने इस मैच की प्लेइंग इलेवन, कब और कहां देख सकेंगे मैच

भारतीय महिला टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)

India vs West Indies: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने अपने अभियान की शानदार तरीके से शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. अब टीम को अपना दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ 15 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेलना है.

वेस्टइंडीज महिला टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं देखने को मिली और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब यदि वह भारत के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हो पाती हैं तो उनके लिए सेमीफाइनल पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा.

भारतीय महिला टीम ने भले ही अपने पहले मुकाबले में शानदार तरीके से जीत हासिल की हो लेकिन टीम की अंतिम ओवरों में गेंदबाजी एक बड़ी चिंता जरूर दिखी है. वहीं गेंदबाज पिछले मुकाबले में सिर्फ 4 विकेट ही हासिल करने कामयाब हो सके थे. ऐसे में इस मुकाबले में यदि इसमें सुधार नहीं दिखा तो टीम मुश्किल में दिख सकती है. बल्लेबाजी में जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष की शानदार मैच विनिंग पारी से टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत दिखाई दे रहे है.

वहीं विंडीज महिला टीम का पहले मुकाबले में प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें बल्लेबाजी में कप्तान हेली मैथ्यूज और कैम्पबेल ने जरूर जिम्मेदारी उठाई लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया.

 

पिच रिपोर्ट

केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखी जा सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. इस पिच पर टी20 फॉर्मेट में पहली पारी का स्कोर 150 के आसपास का देखने को मिला है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय महिला टीम

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की जाए तो स्मृति मंधाना के पूरी तरह से फिट होने पर वह शेफाली वर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकती हैं. इसके अलावा टीम में किसी और तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है.

संभावित एकादश – शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेनुका सिंह.

वेस्टइंडीज महिला टीम

पहले मुकाबले में एकतरफा हार मिलने के बाद भी विंडीज महिला टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज अपनी टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगी. बल्लेबाजी में जहां मैथ्यूज को और अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा वहीं उन्हें अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

संभावित एकादश – हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शेमाइनी कैम्पबेल, शाबिका गजनबी, चिन्नेले हेनरी, चेडेन नेशन, एफी फ्लेचर, जाईदा जेम्स, शामीलिया कोन्नेल, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), शाकेरा सेल्मन.

कब और कहां देख सकते हैं मैच का सीधा प्रसारण?

भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच में खेले जाने वाले इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर की जाएगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles