31 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Basti News: पहले लूट की कोशिश, फिर विरोध करने पर मारी गोली, पुलिस ने बदमाश को पकड़ा

Basti Police: एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट की कोशिश करने और फिर बाद में गोली मारने वाले बदमाश गुजरात और पंजाब के रहने वाले हैं.

Basti News First tried to rob the person then shot him police caught a miscreant ANN Basti News: पहले लूट की कोशिश, फिर विरोध करने पर मारी गोली, पुलिस ने बदमाश को पकड़ा

(पुलिस ने बदमाश को पकड़ा) फोटो- सतीश श्रीवास्तव

Basti News: बस्ती (Basti) में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रूधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा पुलिस चौकी से चन्द कदम की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र में पहले लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की और जब ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राम करन चौधरी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने केन्द्र संचालक को गोली मार दी. राम करन चौधरी के सीने में गोली लगी और उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

बता दें कि संचालक राम करन चौधरी अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर बैठे थे, तभी मूल रूप से राजस्थान और वर्तमान में गुजरात में रह रहा मोहम्मद हनीफ उर्फ मुन्ना अपने साथी पंजाब निवासी संदीप सरोज उर्फ मोहम्मद के साथ ग्राहक सेवा केंद्र पर आया और सुनसान पाकर पैसा लूटने की कोशिश की, लेकिन राम करन ने बहादुरी दिखाते हुए लूट का विरोध किया और एक बदमाश मोहम्मद हनीफ उर्फ मुन्ना को पकड़ लिया. 

एक बदमाश को किया गया गिरफ्तार
इसके बाद साथी बदमाश संदीप सरोज उर्फ मोहम्मद ने राम करन के सीने पर गोली मार दी. इसके बावजूद घायल राम करन ने बदमाश को नहीं छोड़ा. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और एक बदमाश हनीफ पकड़ा गया. पकड़े गए बदमाश को लोगों ने जमकर पीटा, जबकि उसका दूसरा साथी संदीप सरोज मौके से फरार होने में कामयाब हो गया, जिसको ग्रामीणों को मदद से पकड़ लिया गया.

एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट की कोशिश करने और फिर बाद में गोली मारने वाले बदमाश गुजरात और पंजाब के रहने वाले हैं, जो अपने दोस्त रिजवान से मिलने जनपद प्रतापगढ़ से बागनगर जनपद सिद्धार्थनगर गए थे. वापस आते समय इनके पास से पैसा खत्म हो गया जिसके लिए इन्होंने घटना को अंजाम दिया. दोनों बदमाशों पर पांच संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है. इन दोनों बदमाशों ने अपने एक अन्य साथी रफीक के साथ मिलकर 23 नवम्बर 2022 को थाना सिलवासा गुजरात में ज्वैलरी की दुकान से भी लूट की थी

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles