
CM पंजाब भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ स्थित म्यूनिसिपल भवन में PWD और टेक्निकल एजुकेशन विभाग के विभिन्न पदों पर नवनियुक्त कुल 408 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए। लोकल बॉडी के 105, PWD के 107, तकनीकी शिक्षा के 116 और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के 80 नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें SDO, क्लर्क और जूनियर ड्राफ्ट्समैन व अन्य शामिल हैं।
CM मान ने नवनियुक्त कर्मियों को पंजाब को रंगला बनाने के परिवार में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अकसर नियुक्ति पत्र देने के प्रोग्राम किए जाते हैं। तीन दिन पहले नेशनल खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं। मान ने कहा कि अब तक कुल 280873 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।
इन्हें दिए नियुक्ति पत्र
CM मान ने लोकल बॉडी विभाग में जिन नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए, उनमें करनवीर सिंह, शरनवीर कौर, प्रभजोत कौर, मनप्रीत सिंह, अनुभव सिंगला, हरविंदर सिंह, किरनदीप कौर, राजनदीप कौर, रवि कुमार व कमलप्रीत कौर शामिल हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग में रशविंदर सिंह, लभप्रीत सिंह, मनदीप कुमार, सतबीर सिंह, हरविंदर सिंह, बलप्रीत कौर, धर्मिंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, रविंद्र सिंह और अक्षय बजाज को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके अलावा PWD विभाग में यादविंदर सिंह, रूपिंदरजीत बैंस, अलीशा, रूपिंदर सिंह, जयप्रीत कौर, लभप्रीत कौर, सुखवंत सिंह, अमनदीप, सिमरनप्रीत कौर व अभिनव राणा को नियुक्ति पत्र दिए गए। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन में गुरप्रीत सिंह सारों, गगनदीप शर्मा, कर्मजीत सिंह, हरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, राहुलप्रीत सिंह, भारत अग्रवाल, पीयूष गोयल, प्रिंस मित्तल और सूरज कुमार को नियुक्ति पत्र दिए गए।
CM ने तकनीकी एप लांच की
CM भगवंत मान ने तकनीकी विभाग संबंधी एक एप/पोर्टल भी लांच किया। इसकी तकनीकी क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे लोग नौकरी तलाश सकेंगे। एप में दो प्रकार के लॉगिन मौजूद हैं, नौकरी पाने वाले और नौकरी देने वाले। इस संबंधी एक वह वीडियो क्लिप दिखाई गई, जिसमें नौकरी तलाश कर कामयाबी हासिल किए जाने बारे दिखाया गया।
अपने स्तर पर कमी न छोड़ आमजन को राहत दें
CM मान ने नवनियुक्त कर्मचारियों से कहा कि वह कभी भी अपने स्तर पर ऐसी कोई कमी न छोड़ें, जिससे किसी अन्य व्यक्ति को नुकसान हो जाए। अपने मूड के हिसाब से नहीं, आमजन के मूड के हिसाब से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि जब कभी दोबारा पूछा जाएगा कि जिस समय पंजाब विकास की सीढ़ी चढ़ रहा था, उस समय किस-किस का योदान रहा। उस दौरान सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को गिनती भी होगी। इस संबंध में उन्होंने क्रिकेट के खेल का उदाहरण देते हुए टीम वर्क के रूप में काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कानूनी अड़चनें दूर कर नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। जबकि इससे पहले नियुक्ति पत्र मिलने पर भी युवाओं को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता था।
नियुक्ति पत्र मिलने पर जिम्मेदारियां बढ़ती हैं
CM मान ने कहा कि पंजाब के युवाओं के पास काफी प्रतिभा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में हर पंजाबी कामयाब मिलेगा, कोई फेल नहीं है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह यह नहीं समझें कि अब सरकारी नौकरी मिल गई है तो काम पूरा हो गया। मान ने देश के मुकाबले अन्य देशों के आगे रहने पर कहा कि देश में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद लोगों को सभी जिम्मेदारियों से फ्री माना जाता है। जबकि नियुक्ति पत्र मिलने के बाद से असल जिम्मेदारियां शुरू होती है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वह लगातार काम करते हैं। यही कारण है कि पंजाब ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है।
युवाओं को नौकरी मांगने पर होता रहा लाठीचार्ज
CM मान ने कहा कि पंजाब में सरकारी नौकरियों को हवा बना दिया गया था। जबकि लोगों के टैक्स के पैसे से ही उन्हें सुविधाएं दी जाती हैं। लेकिन पहले की सरकारें नौकरियां मांगने पर युवाओं पर केवल लाठीचार्ज कराती थी। मान ने कहा कि अब भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर बिजली बोर्ड का बकाया उतारने और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही कृषि व इंडस्ट्री को भी बिजली देने और रेवेन्यू बढ़ाने पर आगे बढ़ा जा सका है।
मान ने पंजाबी कहावत ‘चोरी के पुत्त गबरू नहीं होते’ कही। उन्होंने कहा कि गलत करने पर महसूस जरूर होगा कि गलती की है। उन्होंने कहा कि खुद की कमाई का ही आनंद आता है।
मुख्तार अंसारी का मामला कोर्ट लेकर जाएंगे मान
CM मान ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के मामले को भी उठाया। उन्होंने कहा कि अंसारी को पंजाब में रखने का कोई मतलब नहीं बनता था और खर्च 55 लाख रुपए आ गया। मान ने पूछा कि आमजन के टैक्स के पैसे से अंसारी का वकालती खर्च क्यों दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर कोर्ट जाएगी। जबकि पहली सरकार के नेताओं ने दोस्ती निभाने को अंसारी काे पंजाब की जेल में रखा।

