20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कर्मचारियों ने खोला मोर्चा:DC ऑफिस कर्मचारी यूनियन से लेकर, रोडवेज, शिक्षा विभाग के कच्चे कर्मी करेंगे प्रदर्शन

मिनिट्रियल स्टाफ की यूनियन के पदाधिकारी मीटिंग के बाद। - Dainik Bhaskar
मिनिट्रियल स्टाफ की यूनियन के पदाधिकारी मीटिंग के बाद।

जालंधर लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी की दिक्कतें कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता परिवर्तन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले राज्य के कर्मचारियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बहुत सारे विभागों के कर्मचारी संगठनों ने तो चुनाव के दौरान जालंधर में प्रदर्शन की रुपरेखा भी कर दी है।

जालंधर में शिक्षा विभाग से लेकर रोडवेज, मिनिस्ट्रियल स्टाफ जो कि डीसी आफिस में कार्यरत है, तकनीकी शिक्षा विभाग समेत सभी विभागों की जॉइंट पेंशन मामले की कमेटी समेत स्थानीय निकाय विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगें पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खेलने की रणनीति तैयार कर ली है और 26 अप्रैल से जालंधर में इसका आगाज करने जा रहे हैं।

सरकार कर रही झूठा दावा
विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि उन्हें धरने पर नहीं बैठने दिया जाएगा। राज्य में कच्चे और ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को पक्का कर दिया जाएगा, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी, विभागों में जो वेतन विसंगतियों को दूर कर ठेकेदारी और आउटसोर्स सिस्टम बंद किया जाएगा। लेकिन हुआ कुछ भी नहीं।

शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों और नान टीचिंग स्टाफ यूनियन का कहना है कि उनकी सारी फार्मेल्टी पूरी गई है, लेकिन सरकार फिर भी उन्हें रेगुलर नहीं कर रही है। जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल दावे कर रहे हैं कि उन्होंने कर्मचारियों को रेगुलर कर दिया है। कर्मचारियों ने चैलेंज किया सरकार एक भी रेगुलर का नियुक्ति पत्र दिखाए।

आईटीआई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी
आईटीआई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी

रोडवेज कर्मचारी कल करेंगे प्रदर्शन
रोडवेज-पनबस कर्मचारी यूनियन जालंधर में कल जाम लगाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि राज्य में गूंगी बहरी सरकार है। जिन वादों को लेकर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी उनसे अब मुकर रही है। न कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है और न ही वेतन भत्ते समय पर दिए जा हैं। उन्हें बार-बार मीटिंग का समय देकर टाला जा रहा है।

PSMSU डीसी दफ्तरों के बाहर 28 को करेगी प्रदर्शन
​​​​​​​डीसी दफ्तरों से लेकर अन्य दफ्तरों में काम करने वाले मिनिस्ट्रियल स्टाफ की यूनियन PSMSU 28 अप्रैल को राज्यभर में डीसी आफिस में रोष गेट रैलियां निकालेगी। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि न तो सरकार ने राज्य में अभी तक पुरानी पेंशन स्कीम लागू की और न ही विभिन्न विभागों में कच्चे और ठेका आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों के पक्का किया है।

PSMSU के नेताओं ने कहा कि 28 को रोष गेट रैलियों के बाद 4 अप्रैल को पूरे पंजाब के सभी विभागों के कर्मचारी सामूहिक छुट्टी लेंगे और जालंधर में इकट्ठा होंगे। जालंधर के पुडा ग्राउंड में कर्मचारी अपनी रोष रैली करेंगे और यहां से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू के घर का घेराव करने के लिए मार्च निकालते हुए जाएंगे।

ITI इंस्ट्रक्टर 29 को करेंगे प्रदर्शन
तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत आती आईटीआई में कार्यरत इंस्ट्रक्टरों का कहना है कि सरकार एक तरफ दावे कर रही है कि उन्होंने ठेकेदारी और आउटसोर्स सिस्टम खत्म कर दिया है जबकि उन्हें पक्का करने की बजाए सर्विस में ब्रेक देकर दोबारा कॉन्ट्रैक्ट करवाया जा रहा है। जब वह सरकार के पास अपना पक्ष रखते हैं तो कोई सुनता नहीं है।

औद्योगिक सिखलाई संस्थाओं के DST/CTS/स्कीम के कच्चे इंस्ट्रक्टरों की यूनियन ने सरकार लिखित में मैसेज भेजा है कि वह जालंधर में लोकसभा चुनाव के दौरान 29 अप्रैल को प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles