
पंजाब के जिला फाजिल्का में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक हादसा अरनीवाला के निकट हुआ, जबकि दूसरा हादसा फाजिल्का के पास हुआ है। दोनों बाइक सवार घायलों को अलग-अलग कारों ने टक्कर मारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर लौटते समय हुए हादसे का शिकार हुए दोनों
मिली जानकारी के अनुसार, घायल गुरमीत सिंह की पत्नी रजिंदर कौर ने बताया कि उसका पति गुरमीत सिंह अनाज मंडी में काम करके देर रात घर लौट रहा था कि रास्ते में एक कार चालक ने पति की बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। लोगों द्वारा घायल पति को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
दूसरे मामले में उपचाराधीन फाजिल्का निवासी महावीर ने बताया कि उसके किसी रिश्तेदार के घर कार्यक्रम था, जिसके चलते वह अरनीवाला में सामान खरीदने के लिए गया था। जब वह सामान खरीदकर वापस आ रहा था तो अरनीवाला के निकट एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

