33.6 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

Hansika Motwani Wedding Video: सोहेल संग शादी के बंधन में बंधीं हंसिका मोटवानी, देखें वेडिंग के इनसाइड वीडियो-फोटोज

Hansika Motwani Wedding Video: साल 2007 में ‘आपका सुरूर’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखानी वाली हंसिका मोटवानी ने अपने लवर सोहेल कथूरिया को अपनी लाइफ का हमसफर बना लिया है.

Bollywood Actress Hansika Motwani Marriage with Sohael Kathuriya watch Video and Photos Hansika Motwani Wedding Video: सोहेल संग शादी के बंधन में बंधीं हंसिका मोटवानी, देखें वेडिंग के इनसाइड वीडियो-फोटोज

हंसिका मोटवानी की हुई शादी (तस्वीर : इंस्टाग्राम)

Hansika Motwani Marriage With Sohael Kathuriya: बच्चों का मशहूर टीवी धारावाहिक (Tv Show) ‘शाका लाका बूम बूम (Shaka Laka Boom Boom)’ में ‘करुणा’ का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस (Actress) हंसिका मोटवानी पिछले कई दिनों से अपनी होने वाली शादी की वजह से ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में सुर्खियों में छाई हुई हैं और अब फाइनली एक्ट्रेस ने सोहेल कथूरिया (Sohael Kathuriya) के गले में जयमाला डालकर उन्हें ऑफिशियल तौर पर अपनी जिंदगी का साथी बना लिया है.

हंसिका मोटवानी की शादी

कई दिनों से चर्चा में चल रही एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी आखिर हो ही गई. मशहूर एक्ट्रेस हंसिका ने अपने लवर सोहेल कथूरिया को सिंधी रीति रिवाजों के साथ जयपुर के पास मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में उन्हें अपनी जिंदगी का साथी बना ही लिया. हंसिका की शादी में उनके पारिवारिक लोगों के साथ एक्ट्रेस के बहुत ही खास मेहमानों ने शिरकत कर फंक्शन को और ज्यादा बेहतरीन बना दिया.

जमकर हुई आतिशबाजी

हंसिका और सोहेल की शादी के वीडियो को एक्ट्रेस के फैन पेज से इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर शेयर किया गया है. एक वीडियो में शादी में हो रही आतिशबाजी को साफतौर पर देखा जा सकता है. कि उनकी शादी में किस अंदाज से आतिशबाजी हो रही है.

सोहेल का हाथ थामें दिखी एक्ट्रेस

इसके साथ एक दूसरे वीडियो में हंसिका को सोहेल का हाथ थामे चलते हुए भी देखा जा सकता है. एक्ट्रेस अपनी शानदार ड्रेस में सोहेल का हाथ थामें हुए दिख रही हैं तो वहीं सोहेल के चेहरे की भी खुशी को साफतौर पर देखा जा सकता है.

प्री-वेडिंग्स की तस्वीरे हुई वायरल

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल कथूरिया की प्री-वेडिंग (Pre-Wedding) की भी तस्वरीरे सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गई है. हल्दी सेरेमनी में एक्ट्रेस (Actress) को उनकी सफेद ड्रेस में देखा जा सकता है. इसके साथ हल्दी सेरेमनी का वीडियो भी सामने आया है जिसमे दोनों के चेहरे उनकी एक फेंड हल्दी लगाती हुई नजर आ रही है. इस सेरेमनी में हंसिका और सोहेल को काफी मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles