14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

राम रहीम की याचिका पर सुनवाई आज:बेअदबी मामले की CBI से जांच कराने की मांग; SIT पर उठाए हैं सवाल

पंजाब के बेअदबी मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम की याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। दायर याचिका में राम रहीम ने पंजाब की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) पर भरोसा नहीं होने की बात कही है। इस कारण मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है। गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस की कैप्टन सरकार ने केस की जांच CBI से लेकर SIT को सौंपी थी।

इससे पहले हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए SIT की जांच और शिकायतकर्ता के बयानों की खामियों के संबंध में राम रहीम को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था। याचिकाकर्ता राम रहीम ने मामले में FIR के पांच साल बाद उसे नामजद किए जाने की बात कही है। साथ ही राजनीतिक कारणों के चलते उसे फंसाने की बात कहते हुए SIT की निष्पक्ष जांच पर सवाल खड़े किए हैं।

याची SIT जांच में खामी बताए
इससे पहले हाईकोर्ट ने मामले में सरकार और याची का पक्ष सुनने के बाद राम रहीम को दायर याचिका के संबंध में कहा कि उन्हें SIT की जांच में खामियां बतानी होंगी। साथ ही शिकायतकर्ता के बयान पर की जा रही कार्रवाई में कमी बारे भी पूछा गया। याचिकाकर्ता को इन सभी सवालों के संबंध में अपना पक्ष रखना है।

हाईकोर्ट के आदेशों पर SIT कर रही जांच
इससे पहले पंजाब सरकार ने डेरा प्रमुख की याचिका पर अपने दायर जवाब हाईकोर्ट को बताया कि राज्य सरकार ने CBI जांच के आदेश वापस लेते हुए विधानसभा में प्रस्ताव पास किया था। हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर अपनी मोहर लगाई। मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर ही SIT जांच कर रही है। ऐसे में डेरा प्रमुख की CBI से जांच की मांग को पूरी तरह गलत बताया गया। साथ ही याचिका को खारिज करने की मांग की गई है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles