
माैलीजागरां पार्ट-2 के सुंदरनगर एरिया में बने श्री खाटूधाम मंदिर चंडीगढ़ के प्रधान ललित कुमार, उनके चाचा विजय कुमार और विजय कुमार के बेटे शुभम व उनके फैक्टरी मैनेजर मोनू दुआ पर मक्खनमाजरा में कई युवकों ने हमला कर दिया।
इसमें विजय, शुभम व मोनू को चोटें आई हैं। मौलीजागरां थाने में दिलबाग, मक्खन, नावेद सहित कई अज्ञात हमलावरों पर 147,148,149,323,427, 324,341,452 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसएचओ इंस्पेक्टर जयवीर राणा ने बताया कि कुछ युवकों को अरेस्ट भी किया गया है। शिकायत में विजय कुमार ने बताया कि उनकी मक्खनमाजरा मंे फैक्टरी है। तीन दिनों पहले वे अपने बेटे शुभम के साथ फैक्टरी गए हुए
थे। वहां पर उनका भतीजा ललित कुमार भी आ गया। बेटे शुभम ने अपनी गाड़ी फैक्टरी के गेट पर लगाई हुई थी। उसी दौरान कार सवार सिख युवक उनके पास आया और गाड़ी साइड मंे हटाने को कहने लगा।
मौके पर बहसबाजी होने लगी। वह कार सवार युवक ने विजय से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। शुभम उस युवक को हटाने लगा। शोर सुनकर भतीजा ललित व मैनेजर मोनू दुआ भी फैक्टरी से बाहर आ गए।
उस कार सवार युवक ने फोन कर कुछ युवक मौके पर बुला लिए। युवक यहां आए और सबके साथ मारपीट करने लगे। आरोपी फैक्टरी के अंदर घुस गए और शीशे तोड़ दिए।

