
एमसीएम डीएवी काॅलेज फॉर विमन सेक्टर-36 में बुधवार दोपहर को बीए सेकेंड ईयर की स्टूडेंट अनन्या ने आर्ट्स ब्लॉक से छलांग लगाकर जान दे दी। कॉलेज की मेडिकल टीम व स्टाफ उसे पीजीआई ले गए, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सेक्टर-36 थाना पुलिस के मुताबिक अनन्या ने सुसाइड किया है, लेकिन उसकी वजह अभी साफ नहीं है, कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पहली नजर में ऊपर से कूदने से हेड इंजरी की वजह से मौत हुई, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी आनी है।
पुलिस ने मामले में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई की है। हादसे के बाद कॉलेज प्रिंसिपिल प्रोफेसर निशा भार्गव ने एसएचओ सेक्टर-36 जसपाल सिंह भुल्लर को कॉल की। मौके से मोबाइल फॉरंेसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने ब्लड सैंपल एकत्रित किए।
हाथ में पकड़ा था मोबाइल, हुआ चकनाचूर
एसएचओ भुल्लर ने बताया कि घटनास्थल से अनन्या का मोबाइल क्षतिग्रस्त हालत मंे मिला है। उसने छलांग लगाते समय मोबाइल हाथ में पकड़ा हुआ था। हो सकता है मोबाइल ही इस सुसाइड का राज खोले, लेकिन वह पूरी तरह से टूट चुका है। उसको रिपेयर करवाकर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
जिस स्टूडेंट के सामने गिरी अनन्या उसका भी बुरा हाल…
अनन्या जहां गिरी उसके बिल्कुल सामने एक स्टूडेंट खड़ी थी। अनन्या के एकाएक गिरने से खून की धार निकली और फर्श पर फैल गई। यह देखकर वह स्टूडेंट जोर जोर से चिल्लाने लगी तो अन्य स्टूडेंट्स व स्टाफ को पता चला। उस स्टूडेंट से पुलिस ने बात करने की कोशिश की, लेकिन वह सदमे मंे है और रोए जा रही है।
मां बोली- कहीं नहीं गई, यहीं है… मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह सबने ब्रेकफास्ट किया और वह अपने ड्यूटी चले गए। उनको लुधियाना मंे फोन आया कि अनन्या के चोट लग गई है, जिसके बाद पीजीआई पहुंचे तो हादसे का पता चला। वहीं, घर पर मां बार-बार अनन्या को आवाजें लगा रही थीं और कह रही थीं- कहीं नहीं गई वो, यहीं पर है, अभी आएगी।
बाथरूम की खिड़की से छज्जे पर गई और लगा दी छलांग…
अनन्या का बुधवार दोपहर 2 बजे पंजाबी का पहला एग्जाम था। वह सेक्टर-37 स्थित कस्टम कॉलोनी में पेरेंट्स के साथ रहती थी और घर में सबसे बड़ी थी। 12वीं में पढ़ने वाली बहन और 8वीं में पढ़ने वाला भाई भी है। पिता मुकेश कुमार कस्टम विभाग में तैनात हैं, जिनकी पोस्टिंग लुधियाना में है। उसका घर कॉलेज से मात्र एक किलोमीटर दूर है, लेकिन वह एग्जाम से 2 घंटे पहले 12 बजे ही कॉलेज पहुंच गई।
वह कॉलेज की दूसरी मंजिल पर बने बाथरूम में गई। खिड़की पार करने के लिए अनन्या पास से कुर्सी लेकर आई और उसपर चढ़कर खिड़की पारकर छज्जे पर आ गई। यहां उसने छज्जे से छलांग लगा दी।

