
शहर में अवैध तरीके से चल रही बाइक टैक्सी पर यूटी प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। बुधवार को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी(एसटीए) ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सेक्टर-34 में नाका लगाया और 30 बाइक के चालान काटे।
इससे पहले एसटीए ने बाइक टैक्सी पर लगाम लगाने के लिए जाॅइंट एक्शन टीम बनाने का फैसला लिया था। इसी टीम ने शहर में कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, चंडीगढ़ में अवैध बाइक टैक्सी काफी बढ़ चुकी है। लोग अपनी प्राइवेट नंबर की मोटर साइकिल को ओला-उबर व अन्य कंपनियों में रजिस्टर करवाकर उसे टैक्सी के रूप में चला रहे हैं।
ट्राईसिटी कैब ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से भी कई बार प्रशासन को इस संबंध में शिकायत दी जा चुकी है। बीते मंगलवार को एसटीए ने कैब ऑपरेटर्स के साथ मीटिंग की थी और बाइक टैक्सी का मुद्दा उठाया था।
कैब ऑपरेटर्स का कहना है कि वे हर तरह के टैक्स दे रहे हैं, लेकिन उनका कारोबार ठप हो गया है। इसका बड़ा कारण यही है कि बाइक टैक्सी चलाने वाले लोग बिना कोई टैक्स के प्राइवेट बाइक को टैक्सी के तौर पर चला रहे हैं।

