30.2 C
Jalandhar
Friday, July 25, 2025
spot_img

कमाल आर खान के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे शाहरुख खान? KRK ने किया था ‘बेशर्म रंग’ गाने का रिव्यू

Shah Rukh Khan Against KRK: कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) आजकल फिल्मों के रिव्यू करके सुर्खियां बटोरते हैं. इसको लेकर केआरके कई बार विवादों में आ चुके हैं.

pathan controversy shah rukh khan will take legal action against kamaal rashid khan krk besharm rang review कमाल आर खान के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे शाहरुख खान? KRK ने किया था 'बेशर्म रंग' गाने का रिव्यू

केआरके के खिलाफ शाहरुख का एक्शन

Shah Rukh Khan Against KRK: बॉलीवुड में अपने फिल्म रिव्यू और बेबाक बोल के चलते विवादों में रहने वाले कमाल राशिद खान एक बार फिर चर्चा में हैं. खबर है कि, पठान विवाद के बीच शाहरुख खान केआरके के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं. केआरके ने अपने चैनल पर ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharm Rang) का रिव्यू किया था.

केआरके के खिलाफ ठोस कदम उठाएंगे ‘किंग खान’
कमाल आर खान और विवादों का गहरा नाता है. कुछ महीने पहले ही केआरके अपनी करतूतों के चलते जेल से जमानत पर बाहर आए हैं.  उन पर सलमान खान ने लीगल एक्शन लिया था. अब केआरके पर किंग खान की गाज गिरने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान KRK के खिलाफ कानूनी दांव खेलेंगे. बता दें कि, केआरके ने ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang Review) का रिव्यू किया था. इसमें दीपिका पर भी कटाक्ष किए थे जिसके बार किंग खान ने केआरके के खिलाफ ठोस कदम उठाने का फैसला किया है.

केआरके ने किया ट्वीट
खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके ने ट्वीट किया और बताया कि एक्टर उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. कमाल खान लिखते हैं- ‘शाहरुख खान मेरे खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं क्योंकि ‘बेशर्म रंग’ गाने में अंग प्रदर्शन के लिए मैंने सच बोला था. आप यहां मेरा गाने पर रिव्यू देख सकते हैं और बता सकते हैं अगर मैंने कुछ भी गलत बोला हो तो. इसके अलावा केआरके ने एक और ट्वीट किया.”

 

इन तीन वजह से फ्लॉप होगी ‘पठान’
एक और ट्वीट में केआरके ने कहा कि, “अगर सिर्फ मेरे रिव्यू की वजह से शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ फ्लॉप हो जाएगी तो बता दूं कि वो गलत हैं. उनकी फिल्म कारणों की वजह से फ्लॉप होगी, पहला तो गलत नाम के कारण, दूसरा एक जैसी स्टोरी और एक्शन की वजह से और तीसरा पब्लिक के द्वारा बायकॉट करना वो रिव्यू करने मना करेंगे तो नहीं करूंगा.”

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles